हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, किसानों की फसल की बर्बाद
Nov 24, 2023, 09:29 AM IST
गढ़वा जिले के रमकंडा भंडरिया वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथियों का लागातर उत्पात जारी है, जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. बीती रात जंगलों से निकले हाथी ने दहाजी सेमर,मंगराही एवं केहुवा लेवाड़ एवं भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर गांव में जमकर उत्पात मचाते हुये गंभीर रूप से दो घरों सहित धान की फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं घर के अंदर रखे गए कई क्विंटल अनाज चट कर दिया.जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 30 से 35 की संख्या में जंगलों से निकले हाथी ने चिंघाड़ते हुए मंगराही गांव पहुंच गया. इस दौरान लालकेश्वर सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत रहा कि किसी तरह की कोई हादसा नहीं हुआ. इस दौरान हाथियों ने मंगराही गांव में आधा दर्जन किसानों की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दी.