नल जल योजना में गड़बड़ी पर ज़ी बिहार झारखंड की खबर का असर, सरकार ने लिया संज्ञान
सौरभ झा Wed, 07 Aug 2024-5:11 pm,
पटना: बिहार की नल-जल योजना में लगातार गड़बड़ियों को लेकर सियासत गरमा गई है. बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के मंत्री नीरज कुमार ने गड़बड़ियों को स्वीकार किया है. जी बिहार-झारखंड ने इस मुद्दे को लगातार उजागर किया, जिसके बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी गड़बड़ी हुई है, उसे ठीक करने की कार्रवाई चल रही है. ग्राम पंचायत से इस योजना को हटाकर अब PHED को सौंप दिया गया है, और सभी घरों में नल का पानी पहुंचाने के लिए धन राशि भी आवंटित की गई है. वहीं, राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नल-जल योजना में भ्रष्टाचार की बातें सामने आई थीं जब यह विभाग बीजेपी के कोटे में था. उन्होंने इसे भ्रष्टाचार का नया अध्याय बताया.