Motihari Income Tax Raid: बाराती बनकर छापेमारी करने पहुंची इनकम टैक्स की टीम, Tax चोरी का मामला
शुभम राज Fri, 06 Dec 2024-7:28 pm,
Income Tax Raid Motihari News: बिहार के मोतिहारी में इनकम टैक्स की अनोखी रेड देखने को मिली है. जहां टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम बाराती बनकर छापेमारी करने पहुंच गई. दरअसल, बिहार के प्रशिद्ध रिपु राज ब्रांड के चावल निर्माता के राइस मिल पर इन्कम टैक्स का छापा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के रामगढ़वा में यह राइस मिल है. जहां करीब 25 गाड़ियों के साथ इनकम टैक्स की टीम पहुंची. साथ ही एसएसबी की दर्जनों जवान भी उनके साथ रहे. देखें वीडियो.