Kishanganj Girl Inspiring Story: एक ओर परिवार की जिम्मेदारियां... एक तरफ सपने, ई-रिक्शा चलाकर सपनों को उड़ान दे रही 16 साल की नंदिनी
शुभम राज Fri, 06 Dec 2024-7:25 pm,
Kishanganj Girl Inspiring Story: अपना जमाना आप बनाते हैं अहल ए दिल, हम वो नहीं कि जिनको जमाना बना गया. जिगर मुरादाबादी का यह शे'अर किशनगंज की 16 साल की नंदिनी पर एकदम फिट बैठता है. इस उम्र में जहां नंदिनी जैसे लड़के और लड़कियां पढ़ाई लिखाई और अपने करियर बनाते हैं, वहीं नंदिनी के हिस्से में सपनों के बदले संघर्ष आया और अपना जज्बा दिखाते हुए नंदिनी पढ़ाई के साथ-साथ आज हर बाधा पार करने की कोशिश करती दिखती हैं. देखें वीडियो.