Jharkhand News: बोकारो में हाथियों का आतंक, स्थानीय लोगों ने खदेड़ा
सौरभ झा Tue, 23 Jan 2024-5:12 pm,
बोकारो में हाथियों का आतंक देखने को मिला. जंगली हाथियों की संख्या 30 से ज्यादा बताई गई. वहीं स्थानीय लोग हाथियों को खदेड़ते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि शाम को अचानक जंगली हाथियों का झुंड बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के तिलैया पंचायत में घुस आया. अचानक झुंड के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और हाथियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. विभाग को भी सूचना दे दी गयी. देर रात विभागीय टीम पहुंची. टीम के पहुंचने तक सुरक्षा के मद्देनजर जागेश्वर विहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा फोर्स के साथ गांव पहुंचे और लोगों को समझाया.