कटिहार: कटिहार-पूर्णिया फोरलेन सड़क पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. आईपीजी मॉल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप वैन कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल चालक को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.