Navratri 2022 : जानिए क्या है माता महागौरी की दिव्य कथा...ऐसे करें मां की पूजा-अर्चना
Oct 03, 2022, 07:00 AM IST
Navratri 2022 : आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित है ...कठोर तपस्या के माध्यम से मां ने महान गौरव प्राप्त किया था.. कहा जाता है कि जब भगवान शिव को पाने के लिए माता ने इतना कठोर तप किया था कि वे काली पड़ गई थीं. जब महादेव उनकी तप से प्रसन्न हुए और उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया, तब भोलेनाथ ने उनके शरीर को गंगाजी के पवित्र जल से धोया था. इसके बाद माता का शरीर विद्युत प्रभा के समान अत्यंत कांतिमान-गौर हो उठा था. इसलिए मां के स्वरूप को महागौरी के नाम से जाना गया...