आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "बिहार में अफसरशाही चरम पर है. मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं कि राज्य में क्या हो रहा है. लाठी-डंडे वाली सरकार चल रही है और इससे बिहार संभल नहीं रहा." उन्होंने युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सर्वर डाउन की वजह से कई नौजवान फॉर्म नहीं भर पाए. तेजस्वी ने मांग की कि ऐसे युवाओं को दोबारा मौका दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जनता और युवाओं की आवाज उठाती रहेगी. तेजस्वी यादव के इस बयान को आगामी चुनावी माहौल में विपक्ष के एक बड़े हमले के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए इसे युवाओं और जनता के खिलाफ बताया.