)
Lichchavi Express Train Fire Video: गोरखपुर रेल खंड पर एकमा स्टेशन पर सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बा में आग लगने से एकमा स्टेशन पर आफरा तफरी का माहौल गायम हो गया. स्टेशन पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. थोडे़ समय में परिचालन शुरू हो गया. घटना के3 कारणों की जांच की जा रही है.