मृत प्रेमिका से शादी कर प्रेमी ने पूरी की अंतिम इच्छा, असम से सामने आया अनोखा वीडियो
Tue, 22 Nov 2022-7:00 pm,
असम से एक अनोखा मामला सामने आया है. असम के गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को बीमारी के चलते एक युवती की मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद जब उसका अंतिम संस्कार किया जाना था, तब उसके प्रेमी ने उसके अंतिम संस्कार से पहले प्रेमी ने मृत प्रेमिका से शादी कर ली और जीवन भर किसी और से शादी नहीं करने की कसम खाई. प्रेमिका की अंतिम ख्वाहिश दुल्हन बनने की थी. जिसे प्रेमी ने पूरा करने के लिए प्रेमिका के मरने के बाद भी उसे अपनी दुल्हन बना लिया और शादी कर उसकी अंतिम इच्छा पूरी की. प्रेमी का नाम बिटुपन तमुली है.