Viral Video Bhojpuri Dance: `बलमुआ के बल्लम` गाने पर Mahi-Manisha ने मचाया धमाल, बवाल डांस से जीता दर्शकों का दिल!
शुभम राज Sat, 07 Dec 2024-2:28 pm,
Viral Video Bhojpuri Dance: भोजपुरी डांसर माही-मनीषा अपने डांस वीडियोज के कारण सोशल मीडिया पर खूब मशहूर हैं. बताया जाता है कि दोनों डांसर रिश्ते में बहन लगती हैं. ऐसे में दोनों डांसर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में माही-मनीषा को स्टेज पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. देखें वीडियो.