पटना: बिहार की मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीमा भारती की मुलाकात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती के पार्टी में आने का फैसला मुख्यमंत्री का होगा. आरक्षण के दायरे बढ़ाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया था जिसे हाईकोर्ट ने रोक दिया, और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट में सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी. कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों पर लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष केवल बुलेटिन जारी करता है और जनता के बीच जाकर बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि आरक्षण के दायरे को किसने बढ़ाया है और विपक्ष कैसे उदासीन है.