Gopal Mandal: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को घायल हुए सांसद अजय मंडल का हाल चाल लेने के लिए विधायक गोपाल मंडल अस्पताल पहुंच गए. वहां भीड़ देख गोपाल मंडल ने अजय मंडल से पूरे मजे लिए. मज़ाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए गोपाल मंडल ने अंगिका में पूछा, गोर सहिये में टुटलो छों कि सम्मेलन करी रहलो छोहो. गोपाल मंडल की इस बात पर वहां बैठे सभी लोगों के ठहाके गूंज उठे. खुद अजय मंडल भी हंसे बिना नहीं रह सके. इस दौरान राजद नेता बीमा भारती भी मौजूद थीं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भागलपुर में इनडोर स्टेडियम में प्रवेश कर गए थे, लेकिन सांसद अजय मंडल पीछे रह गए थे और वे दौड़ते हुए आए थे. इस दौरान वे नीचे गिर गए थे और उनके जांघ की हड्डी टूट गई है.