Thirsty Monkey: इस वीडियो में महिला ने जो किया, अगर वह सभी लोग करने लगे तो फिर जानवरों को कोई दिक्कत ही ना हो. वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटे से बंदर को प्यास लगी थी और बैग में रखे पानी की बोतल की ओर इशारा कर रहा था. महिला ने छोटे बंदर का भाव समझ लिया और बैग से बोतल निकालकर पानी पिलाने लगी. इतने में एक बड़ा बंदर आ गया और उसने भी महिला के हाथ से पानी पीया. इस तरह महिला ने दोनों बंदरों की प्यास बुझाई. वीडियो देखकर लोग महिला के दया भाव की बहुत तारीफ कर रहे हैं.