छठे चरण के चुनाव में 12 मई को सीवान सीट पर भी वोटिंग होगी. इस सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहड़िया. सीवान लोकसभा सीट पर इस बार जेडीयू के टिकट से अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह और आरजेडी के टिकट से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के बीच टक्कर है.