Muzaffarpur Chachari Bridge Washed: नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नेपाल से आने वाली नदियां उफान पर हैं और तबाही मचाने को मचल रही हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बागमती नदी में अचानक आई बाढ़ से चचरी पुल बह गया. इस दौरान पुल को पार कर रहा एक बाइक सवार बीच धार में फंस गया. हालांकि, बाइक सवार युवक इस हादसे में बाल बाल बच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि Z News नहीं करता है.