Bihar News: पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय में त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के साथ सीएम ने बैठक की, जिसमें उनकी कई लंबित मांगों को सरकार द्वारा से मान लिया गया है. मुखिया संघ, जिला परिषद संघ, प्रमुख संघ, पंच सरपंच संघ के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए थे. इसके बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिनमें ग्राम पंचायतों के मुखिया को मनरेगा योजना में अब तक 5 लाख रूपये तक की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति की शक्ति प्राप्त थी. इस सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रूपये तक करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा चायती राज संस्थाओं के सभी स्तर के प्रतिनिधियों के मासिक भत्ता को डेढ़ गुणा तक बढ़ाने का आदेश भी आदेश है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.