Orchestra Dancer: आर्केस्ट्रा डांसर के प्रदर्शन पर एक दर्शक इतना खुश हो गया कि उसने 100 रुपये का नोट निकाल लिया. नोट देखकर डांसर उसे लेने आई और आधा नोट पकड़ लिया. दर्शक डांसर पर इतना फिदा था कि वह नोट छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था. अचानक डांसर ने उसके कान में कुछ कहा और दर्शक ने फटाक से 100 का नोट उसके हवाले कर दिया. पता नहीं डांसर ने उसके कान में क्या कहा. वीडियो वायरल हो रहा है.