)
Patna Airport Ruckus: एक तो प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने में कांग्रेस बाकी दलों से पिछड़ती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. तभी तो बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और मारपीट की. हालत यह हो गई कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को जान बचाकर भागना पड़ गया. इस दौरान शकील अहमद खान की गाड़ी का साइड मिरर का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे.