पटना में विनाशकारी जलजमाव के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और पटना नगर निगम को आ रहे त्योहारों के लिए सफाई व्यवस्था की ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.पटना में तेजी से फैल रहे डेंगू को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.