पटना वासियों को एक और तोहफा मिला है. आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन (R Block- Digha Six Lane) का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. रोड कुल लंबाई 6.3 किलोमीटर है. शहर के भीतर छह लेन वाली इस सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर अटल पथ रखा गया है. ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन प्रदेश की पहली ऐसी सड़क है जिसमें नॉइज़ बैरियर्स के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए हैं.