Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का होली गीत 'देख ली ही दीदीया तो जीजा हो जाई बवाल' वायरल हो गया है. गाने पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर हलचल मच गई है. पवन सिंह के इस गाने पर लड़कियां होली के रंग, मस्ती और जोश का शानदार मेल दिखा रहीं है. युवाओं के बीच यह गाना जबरदस्त हिट हो गया है. गाने की धुन और बोलों ने इसे पार्टी एंथम बना दिया है, जिससे लोग इस गाने पर थिरकने को तैयार हैं. पवन सिंह के फैंस ने इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और कई जगहों पर डांस वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.