)
Jyoti Singh Video: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा था. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान मेरी जैसी अभागन कोई ना हो, लेकिन कर्तव्य निभाती रहूंगी. वीडियो में ज्योति सिंह करवा चौथ पर अकेले पूजा करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पत्नी होने के नाते अपना कर तब निभाती रहूंगी. भगवान से बस यही दुआ है मेरी जैसी अभागन कोई और ना बने. सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. 39 सेकंड के वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की आवाज में भोजपुरी गाना बज रहा है. पल-पल पहाड़ नियम लगे समइया, जियरा रहले पिया तोहरा बिना हमार जिंदगी उदास.