बिहार में बाढ़ के हालात पर JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने BJP पर बड़ा हमला बोला है. बलियावी का आरोप है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि आख़िर इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बिहार के दौरे के लिए नहीं मिला वक़्त आख़िर क्यों?