)
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने शनिवार (11 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव की स्थिति राहुल गांधी वाली होने वाली है और उन्हें दो जगहों से चुनाव लड़ना पड़ेगा. पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव का भी वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था. राघोपुर रवाना होने से पहले प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुराज में पैसा लेकर टिकट नहीं दिया जाता है, जिससे हंगामा होने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने बताया कि राघोपुर के लोगों से चर्चा के बाद ही जन सुराज अपना उम्मीदवार तय करेगा. खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोग जो निर्णय लेंगे, वही मान्य होगा.