Rajni ki Baraat Film: सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि यह फिल्म बिहार की धरती से जुड़ी एक अनूठी पहल है, जिसे पूरी तरह से दरभंगा में फिल्माया जा रहा है. इसमें सहरसा निवासी उल्का गुप्ता अपने हिंदी फिल्म डेब्यू में 'रजनी' की भूमिका निभा रही हैं. उनके साथ कनिष्क दुबे और अश्वथ भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण एपिफेनी एंटरटेनमेंट द्वारा, जबकि निर्देशन दरभंगा निवासी आदित्य अमन द्वारा किया जा रहा है.