REET 2021 : नकल के लिए अपनाए अजूबे तरीके...6 लाख की bluetooth चप्पल
Mon, 27 Sep 2021-11:44 pm,
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) में वो लोग शामिल होते हैं, जो परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक बनने की पात्रता हासिल कर लेते हैं. और फिर यही शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं. लेकिन शिक्षक बनने की पात्रता (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) हासिल करने के लिए ये लोग नकल का डाका डाल रहे हैं. REET की इस परीक्षा ने राजस्थान के सिस्टम पर ही सवाल उठा दिए हैं. चप्पल में ब्लूटूथ (Slippers with Bluetooth Device) का इस्तेमाल धड़ल्ले से हुआ.