बिहार की महुआ विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का डर सता रहा है. इस डर की वजह है तेज प्रताप यादव का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने महुआ को अपना पुराना क्षेत्र बताते हुए कहा था कि महुआ की जनता उन्हें बुला रही है और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कई काम किए हैं. तेज प्रताप के इस बयान ने मुकेश रोशन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बीते रविवार (08 दिसंबर) को तेज प्रताप ने हाजीपुर में यह बयान दिया, जिसके बाद सोमवार (09 दिसंबर) को मुकेश रोशन पटना में अपने आवास के बाहर रोते हुए नजर आए. उनका यह भावुक प्रदर्शन इस बात को दिखाता है कि उन्हें अब इस चुनावी प्रतिस्पर्धा में खुद की स्थिति को लेकर चिंता सता रही है.