Bihar: District Administration द्वारा Permission नहीं दिये जाने पर भी RJD आज Assembly का घेराव की
Tue, 23 Mar 2021-1:11 pm,
बिहार: RJD विधानसभा का घेराव कर रही है, जिला प्रशासन इसे अनुमती नहीं दी है. लेकिन RJD पीछे हटने को तैयार नहीं है. वहीं प्रशासन के इस फैसले पर सियासत भी तेज हो गई है. साथ ही राजद के कार्यकर्ता भी जमकर हल्ला-बोल रहे हैं.