Indigo के मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस (Rupesh Singh Murder Case) जल्द सुलझ सकता है. बिहार पुलिस के DGP एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने दावा किया है कि रुपेश सिंह (Rupesh Singh) की हत्या एयरपोर्ट के पार्किंग के ठेके में विवाद से जुड़ा है. उन्होंने मामले में जल्द खुलासे का दावा किया है.