Pawan Singh और Shilpi Raj के गाने Mah Ke Dekha Dem पर Shalinee Yadav ने लगाया तड़का, देखें Video
सौरभ झा Mon, 09 Dec 2024-7:16 pm,
Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी गानों से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शालिनी यादव ने हाल ही में पवन सिंह और शिल्पी राज के हिट गाने "मह के देखा डेम" में अपनी स्पेशल मौजूदगी से चार चांद लगा दिए हैं. गाने में शालिनी का तड़का और उनका आकर्षक डांस मूव्स सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. इस गाने में शालिनी का बोल्ड और सिजलिंग अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, जिसने गाने को और भी हिट बना दिया है. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज़ पहले ही गाने को खास बना चुकी थी, और शालिनी ने अपनी परफॉर्मेंस से इस गाने में और भी मस्ती और रोमांस का तड़का लगाया है. गाने की वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे फैंस खूब शेयर कर रहे हैं.