Shilpi Raghwani ने चुम्मा का किया वादा! अपने यार को नए साल पर मिलने के लिए बुलाया!
सौरभ झा Mon, 09 Dec 2024-6:23 pm,
Shilpi Raghwani Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राघवानी ने नए साल का स्वागत एक रोमांटिक अंदाज में कर रही है. उन्होंने भोजपुरी गाना 'Mile Aawa Naya Saal Pa' के जरिए शिल्पी ने अपने यार को नए साल पर मिलने के लिए बुलाया. गाने में शिल्पी अपने प्रेमी से एक प्यारी मुलाकात का वादा करती हैं, जो फैंस को आकर्षित कर रहा है. गाने के बोल, जो एक मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किए गए हैं, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.