Shilpi Raj और Vijay Chauhan ने साथ आके बनाया धाकड़ गाना, सोशल मीडिया पर शेयर किया रील वीडियो
सौरभ झा Tue, 10 Dec 2024-10:11 pm,
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने हाल ही में एक नया और धाकड़ गाना रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का रील वीडियो शिल्पी राज और विजय चौहान ने मस्ती भरे अंदाज में शूट किया है. दोनों ने मिलकर इस गाने की शूटिंग की और अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनके फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद आ रही है और वीडियो पर काफी रिएक्शन मिल रही हैं. गाने का धुन और दोनों के अभिनय ने इसे एक हिट बना दिया है.