पटना में होली के जश्न के बीच राजद नेता तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार होकर समर्थकों के साथ सीएम आवास की ओर निकल पड़े। उनके पीछे-पीछे बाइक सवार समर्थकों का हुजूम चल रहा था. सीएम आवास के पास से गुजरते हुए तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहकर संबोधित किया, जिस पर उनके समर्थक 'तेज प्रताप भैया जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार भी होली के दिन उनकी यह स्कूटी यात्रा चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं.