आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल वितरण को लेकर कहा कि एक बात तो तय हो गई है कि इस बार नरेंद्र मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे. जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से उभरे हैं. वहीं नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'ये लोग उन लोगों से नफरत करते हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए...'