दानापुर: भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब आर्मी कैंटोनमेंट के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एटीएस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच की गई. बैग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उसके मालिक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. इलाके में फिलहाल शांति है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है. इनपुट- इस्तेयाक खान