Bihar Politics: `2025 में बनेगी NDA सरकार...`, Upendra Kushwaha का बड़ा बयान
शुभम राज Sat, 07 Dec 2024-4:37 pm,
Bihar Politics: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर पश्चिम चम्पारण आए हैं. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि- 'बीस साल बाद भी बिहार में एनडीए का जलवा बरकरार है. जनता का झुकाव आज भी एनडीए के पक्ष में है. हम सभी लोग एनडीए को जीताने के लिए जनता के बीच जा रहें है, जंहा लोगों का एनडीए के प्रति समर्पण दिख रहा है. जनता 2005 से पहले वाले बिहार में नही जाना चाहती है'. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.