जबलपुर पुलिस के शिकंजे में आए पुरुषोत्तम ने खुलासा किया कि वो अपनी पत्नी चंद्रावती के साथ मिलकर ट्रेनों से हथियार लेकर जमालपुर जाते थे. 29 अप्रैल को भी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से दो बैगों में एके-47 लेकर जमालपुर पहुंचाए थे.जमालपुर में ही दोनों बैग इमरान और शमशेर आलम को दे दिए थे.पुरुषोत्तम के निशानदेही पर पुलिस ने शमशेर को पकड़ा.