Bettiah News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेल भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. युवा फर्स्ट वोटर के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया गया है. हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी अभियान और मतदाता संकल्प अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का नारियल फोड़ विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए फेसिंग कबड्डी जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव जागरूक नागरिकों पर टिकी होती है. उसमें युवा पीढ़ी सबसे मजबूत है. सभी मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझे. जिम्मेदार नागरिक बने. मताधिकार के प्रति जागरूक हों, इसके लिए जिले में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. देखें वीडियो.