)
CPIM MLA Ajay Kumar: समस्तीपुर में माले विधायक अजय कुमार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यहां सिर्फ एक महिला ने सीपीआईएम का कार्यक्रम नहीं होने दिया. वह अकेली ही विधायक अजय कुमार और उसके समर्थकों से भिड़ गई. काफी तीखी नोंक-झोंक के बाद विधायक के समर्थकों को वहां से जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि विरोध करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि सीपीआईएम के तीन बार से विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा हैं. महिला ने ना सिर्फ विधायक अजय कुमार के मुर्दाबाद के नारे लगाए, बल्कि उन्हें जूतों की माला पहनाने की धमकी भी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.