झारखंड: तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
Advertisement

झारखंड: तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव को किया जा रहा सैनिटाइज

 कोरोना पॉजिटिव तीसरा मरीज इसी गांव का है. वह पिछले दिनों ही बांग्लादेश से अपने गांव आया था. इसके बाद जब उसकी जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया. 

झारखंड: तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव को किया जा रहा सैनिटाइज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बोकारो: झारखंड में तीसरा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस मरीज के गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. मामला झारखंड के बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव का है जहां प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर पूरे गांव को सील कर दिया है.

इसके बाद उस पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव तीसरा मरीज इसी गांव का है. वह पिछले दिनों ही बांग्लादेश से अपने गांव आया था. इसके बाद जब उसकी जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया. 

इसके बाद तेलो का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा उपायुक्त मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुजाता बीणापानी सहित अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट प्रेमरंजन व अन्य अधिकारियों ने लिया.

बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 3 केस मिले हैं. सभी को फिलहाल क्वारंटाइन में रखा गया है. पिछले दिनों हिंदपीढ़ी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली जिसके बाद उस पूरे गांव को सील कर पूरे घर की जांच की जा रही है.