रामपुर में सीओ की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि सीओ भूमी विवाद का निपटारा करने हुडरी गांव पहुंचे थे.
Trending Photos
कैमूरः बिहार के कैमूर जिले के रामपुर में सीओ की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. बताया जा रहा है कि सीओ भूमी विवाद का निपटारा करने हुडरी गांव पहुंचे थे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. सीओ किसी तरह सीओ वहां से भाग निकले.
घटना रामपुर के हुडरी गांव की है. जहां सीओ शशि भूषण सिंह भूमि विवाद का निपटारा करने पहुंचे थे. जब वह गांव पहुंचे तो जिस भूमि पर विवाद था उस भूमि पर किसान को खेत जोतने से रोका गया. इसी दौरान ग्रामीणों और सीओ की नोक-झोंक शुरू हो गई.
नोंकझोंक के बीच एक होमगार्ड ने विवाद को देख ग्रामीण पर लाठी चला दी. जिससे स्थिति और बिगड़ गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने भी लाठी और डंडे से सीओ पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया. वहीं, सीओ को किसी तरह वहां से जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. जबकि, ग्रामीणों ने सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सीओ शशि भूषण सिंह समेत अन्य चार लोग इस घटना में घायल हो गए हैं. घटना को लेकर बेलाव थाने में 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें चार महिला भी शामिल हैं. पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.