बिहार: मुजफ्फरपुर में दीवार गिरने से मजदूर की हुई मौत, शव को छोड़ भागा ठेकेदार
Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में दीवार गिरने से मजदूर की हुई मौत, शव को छोड़ भागा ठेकेदार

दीवार के गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. दरअसल नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदते समय दीवार गिर गया.

नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदते समय दीवार गिर गया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. दीवार के गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. दरअसल नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदते समय दीवार गिर गया.

यह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग रोड की घटना है. ठेकेदार जसवंत ठाकुर ने शव को मुसहरी थाना इलाके के विषहर मेला के पास लावारिस छोड़ दिया. ग्रामीणों ने शव को देख थाने को सूचना दी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना मिठनपुरा थाना इलाके के राम बाग़ में उस वक़्त घटी जब बुडको द्वारा नाला निर्माण कार्य ठेकदार द्वारा कराया जा रहा था.

इसी दौरान बगल के घर की दीवार गिर गई और दबने से अरविंद पासवान की मौत हो गई. अरविंद पासवान विशुनपुर चांद का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार दीवार गिरने की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास केलोग भी जाग गए. आनन फानन में लोगों ने जेसीबी बुलाया और रेस्क्यू करने की कवायद शुरू की लेकिन मजदूर की मौत हो गई.