बक्सर में वार्ड सदस्य की बेरहमी से हत्या, दो दिन से था लापता
Advertisement

बक्सर में वार्ड सदस्य की बेरहमी से हत्या, दो दिन से था लापता

मृतक पवनी गांव के वार्ड संख्या नौ का सदस्य था. कुमार ने आशंका जताते हुए कहा कि मौत के पहले सिकंदर के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. 

पुलिस ने मंगलवार को वार्ड सदस्य सिकंदर कमकर का शव एक नहर से बरामद किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक वार्ड सदस्य की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को वार्ड सदस्य सिकंदर कमकर का शव एक नहर से बरामद किया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने पवनी गांव निवासी सिकंदर (32) का शव गांव से दूर कठघरवा-पवनी मार्ग पर नहर में ढुढनी पुल के पास से बरामद किया गया है. 

मृतक पवनी गांव के वार्ड संख्या नौ का सदस्य था. कुमार ने आशंका जताते हुए कहा कि मौत के पहले सिकंदर के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. 

उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक सोमवार रात किसके साथ और कहां था. 

साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है? यह बात फिलहाल किसी को समझ में नहीं आ रही है. हाल ही में यहां पंचायत के उप मुखिया का चुनाव हुआ था. लेकिन, अन्य वार्ड सदस्यों की माने तो उस राजनीति से इसका कोई लेना-देना नहीं है. 

शव को देखकर ऐसा लग रहा है काफी बेरहमी से हत्या की गई है. सूत्रों की मानें तो सिकंदर पिछले दो दिन से लापता था. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इस महिला के साथ वार्ड सदस्य का प्रेम प्रसंग था. (इनपुट IANS से भी)