बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में 2 साल से है जलजमाव, निकासी की नहीं हो रही पहल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar585187

बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में 2 साल से है जलजमाव, निकासी की नहीं हो रही पहल

सड़क पर जलजमाव है. ऐसी स्थिति दो वर्षों से है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बदबू की बात करना तो बेइमानी होगी, अगर आप यहां कुछ देर ठहर जाएं तो आप अस्पताल में ही नजर आएंगे.

बेतिाया के वार्ड नंबर 31 के गांधी नगर में दो साल से है जलजमाव की स्थिति. (फाइल फोटो)
बेतिाया के वार्ड नंबर 31 के गांधी नगर में दो साल से है जलजमाव की स्थिति. (फाइल फोटो)

धनंजय द्विवेदी, बेतिया: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भले ही पटना में बारिश से हुए जलजमाव पर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हों, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हों, लेकिन उन्हीं के गृह क्षेत्र बेतिया शहर का एक ऐसा मोहल्ला है, जहां लोग बीते दो वर्षों से नारकीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. इसके बावजूद भी जायसवाल बेतिया के नगर परिषद को पटना से बेहतर का सर्टिफिकेट दे रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं.

सड़क पर जलजमाव है. ऐसी स्थिति दो वर्षों से है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बदबू की बात करना तो बेइमानी होगी, अगर आप यहां कुछ देर ठहर जाएं तो आप अस्पताल में ही नजर आएंगे.

बेतिया शहर के बसवरिया के वार्ड नंबर 31 के गांधी नगर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूल और कोचिंग जाते हैं. वर्षों से इनका यही हाल है. गंदे पानी के रास्ते प्रतिदिन गुजरना पड़ता है. बदबू वाले मोहल्ले में इन्हें रहना पड़ता है. 

छात्राओं का कहना है कि पिछले दो साल से यही हाल है. इसी रास्ते से होकर जाना होता है. मोहल्लेवासी और पार्षद का कहना है पिछले दो साल से नाले के पानी में रहने को मजबूर हैं. नगर परिषद से लेकर डीएम तक को पत्र दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

;