बिहार में मौसम हुआ सुहावना, पारा गिरा, गया का तापमान 13.7 डिग्री
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.
Trending Photos

पटना : बिहार की राजधानी पटना के आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है. गुरुवार को सुबह से ही धूप निकली है और बुधवार की तुलना में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 13.7 डिग्री तथा पूर्णिया का 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं, ज्ञात हो कि ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण सुर्खियां बनने लगा है. देश के वायु प्रदूषण के खतरनाक श्रेणी में होने वाले शहरों में पटना के शामिल होने के बाद बिहार सरकार ने भी पहल करते हुए कई तरह के कदम उठाए हैं, परंतु इसे नाकाफी बताया जा रहा है.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पटना की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर मंगलवार को 414 तक पहुंच गया था.
More Stories