12393/12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस यानी पटना से दिल्ली तक की यात्रा का सुखद अहसास

PUSHPENDER KUMAR
May 21, 2024

Sampoorna Kranti Express

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12393/12394 को 16 फरवरी 2002 को शुरू किया गया था और यह भारत की सबसे तेज़ ट्रेन सेवाओं में से एक है. यह ट्रेन 1001 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे से भी कम समय में तय करती है. इसी वजह से यह पटना राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा राजधानी जैसी ट्रेनों की श्रेणी में आती है.

Train No. 12393/12394

भारतीय रेलवे की ट्रेन संख्या 12393/12394 हर दिन पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से राजेंद्र नगर तक चलती है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर स्टेशन से शाम 7:25 बजे चलती है और पटना जंक्शन पर शाम 7:35 बजे आरा में रात 8:20 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रात 10:20 बजे और मिर्जापुर में रात 11:21 बजे रुकती है. इसके बाद यह कानपुर में रात 2:25 बजे पहुंचती है और फिर सुबह 7:55 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. यह सफर कुल 12 घंटे 30 मिनट का होता है.

Rajendra Nagar Station

ट्रेन संख्या 12394 नई दिल्ली से शाम 5:30 बजे चलती है. यह उसी रात 10:22 बजे कानपुर, अगली सुबह 1:43 बजे मिर्जापुर, 3:18 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, 5:21 बजे आरा और 6:35 बजे पटना जंक्शन पर रुकती है. आखिर में यह सुबह 7:15 बजे राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचती है.

Rajendra Nagar Station

राजेंद्र नगर टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 7:10 बजे चलकर सुबह 7:40 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. पटना-दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस इस यात्रा में 12 घंटे 30 मिनट का समय लेती है. थर्ड एसी का किराया डायनेमिक प्राइसिंग के साथ कम से कम 2405 रुपये होता है.

Train Ticket Rate

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का किराया सिर्फ 1300 रुपये है. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में एसी 2 का डायनेमिक रेट लागू होने के बाद किराया कम से कम 3300 रुपये होता है और मांग के अनुसार बढ़ता है. हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस में भोजन, स्नैक्स और चाय-पानी भी शामिल रहता है. इसके बावजूद, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का किराया इतना सस्ता है कि आम आदमी इससे खुश रहता है.

Sampoorna Kranti Express Train

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पुराने दिनों की बात करें, तो यह ट्रेन 17 फरवरी 2002 को रविवार के दिन पटना से नई दिल्ली के लिए पहली बार चलाई गई थी. इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस के बाद मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें बिहार की हाई स्पीड ट्रेनों में थीं.

Superfast Train

2002 में संपूर्ण क्रांति नामक ट्रेन आई, जो नाम की तरह काम से भी क्रांतिकारी थी. उस समय सभी ट्रेनें आईसीएफ कोचों के साथ चलती थीं. प्रारंभिक दौर में यह ट्रेन 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी. हालांकि, संपूर्ण क्रांति के ठहराव बहुत कम थे, इसलिए यह सबसे तेज सुपरफास्ट ट्रेन मानी जाती थी.

12394 Sampoorna Kranti Express Train Route

कोड स्टेशन नाम ज़ोन डिवीजन आगमन प्रस्थान NDLS नई दिल्ली NR DLI First 17.30 CNB कानपुर सेंट्रल NCR PRYJ 22.22 22.30 MZP मिर्जापुर NCR PRYJ 01.43 01.45 DDU दीनदयाल उपाध्याय ECR DDU 03.18 03.28 ARA आरा जंक्शन ECR DNR 05.21 05.23 PNBE पटना जंक्शन ECR DNR 06.35 06.45 RJPB राजेंद्र नगर टर्मिनल ECR DNR 07.15 Last

VIEW ALL

Read Next Story