Aaj Ka Panchang, 6 September: कृष्ण जन्माष्टमी आज, पंचांग में जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 06, 2023

Aaj Ka Panchang

आज 5 सितंबर को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है जो दोपहर 15:43 बजे तक रहेगी.

तिथि (Tithi)

इसके बाद भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी, जिसका समापन 7 सितंबर को शाम में 04.14 बजे होगा.

सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise & Sunset)

आज सूर्योदय सुबह 06:01 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 18:37 बजे होगा.

करण (Karna)

बुधवार को प्रथम करण बावा है जो दोपहर 15:43 बजे तक रहेगा और द्वितीय करण बालवा है जो अगले दिन, 7 सितंबर को सुबह 03:52 बजे तक रहेगा.

योग (Yoga)

आज हर्शण योग बन रहा है जो रात 22:24 बजे तक रहेगा और नक्षत्र कृत्तिका (सुबह 09:20 बजे तक) रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat)

शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज के दिन कोई भी अभिजीत मुहूर्त नहीं होगा.

राहुकाल (Rahu Kaal)

वहीं राहुकाल दोपहर 12:19 से 13: 52 बजे तक रहेगा.

दिशा शूल (Disha Shool)

आज उत्तर में दिशाशूल लगा हुआ है, इसलिए इस दिशा में यात्रा न करें.

चंद्रोदय और चन्द्रास्त (Moon Rise & Moon Set)

चंद्रोदय रात 22:55 बजे होगा और चंद्रास्त अगले दिन यानी 07 सितंबर को 12:31 बजे होगा.

VIEW ALL

Read Next Story