आम के बनाए खट्टे-मीठे आम पापड़ और सालभ खाएं

Mar 31, 2023

आम का पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आम को धोकर छील लें।

आम को छीलन के बाद इसे टुकड़ों में काटें।

अब आम के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।

फिर एक पैन को गर्म करके इसमें आम का पेस्ट और चीनी डालें।

अब इस मिश्रण को कलछी की मदद से चलाते रहें।

करीब 20 मिनट तक इस पेस्ट को पकने दें।

पेस्ट के पककर गाढ़ा होने के बाद गैस को बंद कर दें।

आम पापड़ के पेस्ट के तैयार होने के बाद एक थाली या प्लेट में घी लगाएं

तेज धूप में सूखने के लिए रख दें।

VIEW ALL

Read Next Story