AIDS: एड्स से बचाएंगी ये सावधानियां, बिहार में अब तक 3 हजार के पार एक्टिव केस

Kajol Gupta
Oct 16, 2024

एड्स पसार रहा पैर

बिहार में एड्स तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसके वायरस से बच्चे, महिलाएं, पुरुष और ट्रांसजेंडर भी संक्रमित हो रहे है.

3 हजार के पार मामले

बिहार के कई जिलों में अब तक तीन हजार से ज्यादा मामले एड्स के सामने आ चुके है. जिसके वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

खतरनाक बीमारी

एड्स एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी से बचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर सावधानी बरती जाए तो ये संभव है.

वायरस से सावधान

एड्स के वायरस से बचने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी पड़ेगी. जिसके कारण आप इस वायरस से बच सकते है.

सावधान

एड्स से बचने के लिए सुई और सिरिंज का सुरक्षित उपयोग करें. एक दूसरे से सुई साझा न करें. इसके साथ ही स्टरलाइज सुई और सिरिंज का उपयोग न करें.

गर्भवती महिलाएं

एड्स से माता-शिशु की सुरक्षा काफी जरूरी है. गर्भवती महिलाओं पहले एचआईवी जांच कराएं. उसके बाद ही सुरक्षित प्रसव करवाएं, ताकि बच्चा सुरक्षित रहें.

रक्तदान

रक्तदान करते वक्त सावधान रहे. रक्तदान से पहले जांच कराएं और सुरक्षित रक्तदान केंद्र से रक्त लें.

यौन संबंध

सुरक्षित यौन संबंध बनाएं. कंडोम का उपयोग करें. सुरक्षित यौन संबंध बनाएं. अनजान पार्टनर के साथ संबंध न बनाएं. किसी एक के साथ ही संबंध बनाएं.

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story